All Of Us Are Dead Season 2 Release Date and Explain In Hindi

 All Of Us Are Dead Season 1 के Huge Success के बाद , Season 2 भी बहुत जल्दी कंफर्म कर दिया गया था। हम जानेंगे All Of Us Are Dead Season 2 Release Date and Explain In Hindi , सीजन 2 कब होगी रिलीज तो ये हमें फेब्रुअरी में 2024 में देखने को मिल जाएगी। तू क्या हमें सीजन 2 में मिस्टर ली विलेन के तौर पर देखने को मिल जाएंगे ? क्या इस वायरस का एंटी डोर अभी भी बन चुका है। ऐसे बहुत सारे सवालों के साथ आखिर सीजन 2 की स्टोरी क्या होगी ? क्या अभी भी Cheong-San अभी भी जिंदा है।  Cheong – San Season 1 के अंदर काफी ज्यादा मायने रखता था। क्योंकि हमने इसे मेन लीड कैरेक्टर देखा था।

All Of Us Are Dead Season 2 Release Date and Explain In Hindi
All Of Us Are Dead Season 2 Release Date and Explain In Hindi

 

 All Of Us Are Dead Season 1 Review

Cheong – San Season 1 मे ये हमेशा अपने से पहले दूसरों की जान की परवाह करता था। इसी के चलते लास्ट में इसे Gwi-Nam काट लेता है जो कि खुद ना ही ह्यूमन होता है ना ही जोंबीज वह एक हाइब्रिड होता है। at the end Gwi-Nam और Cheong – San दोनो कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में होते हैं , जहा Gwi-Nam, Cheong – San से बदला लेने आता है क्योंकि Cheong – San ने उसकी  आंख फोड़ दी थी।

Gwi -Nam को आंख के बदले आंख चाहिए थी , वो Cheong – San की आंख को निकालना चाहता था , जोकि जोंबीज काटने के बाद उसके पास और ज्यादा सुपर पावर आ जाती है। Bomb फटने के बाद वह दोनों एलीवेटर चेंबर में आकर गिरते हैं। जिसके बाद On-Ju ,Cheong – San को ढूंढने आती है। उसके साथ Nam-Ra भी थी वह बताती है कि, यहां पर किसी के भी जिंदा होने की कोई Smell नहीं आ रही।

एंड मे बोम्बिंग सीन मे Gew-Nam और Cheong – San दोनों मारे गए हैं। ऐसा दिखाया गया है। लेकीन सोचो On-jo का दिया हुआ वो नेम टॅग पूरे तरीके से जला नही होता , तो Gew-Nam की वो Seal काम आइ, और Cheong-San अभी भी जिंदा है।

बट हमने देखा था कि उसे गिव नाम ने काट लिया था। इसके बाद अब वह भी एक हाइब्रिड बन चुका है। क्योंकि वही सेम चीज होती है नामरा के साथ में। नामरा को भी Gew-Nam काटता है , उसके बाद नामरा भी जोंबीज ना बन कर एक हाइब्रिड बन जाती है। जिसके बाद उसको भी काफी सुपरपावर्स मिल जाती है।  और जब On-Jo नामरा साथ चलने के लिए बोलती है ,तो नामरा बोलती है कि उसके जैसे कई और भी है और यही बोल कि वह बिल्डिंग से जंप कर देती है। 

यहीं पर हमें पता चलता है कि नामरा अपनी बॉडी पर पूरा कंट्रोल कर चुकी है।  

All Of Us Are Dead Season 1
All Of Us Are Dead Season 1

 

Cheong-San मारा गया या जिंदा है 

नामरा उसके साथ जो हायब्रीड झोंबिज है उसमें Cheong-San भी है। ऐसा पहली बार नहीं दिखाया गया हो की Cheong-San मारा जा चुका हैं , जैसे कि वह खिड़की से गिरता हुआ सीन , चाहे फिर वह चाकू फेंक कर मारने वाला सीन , ये सब देख के लगता है कि Cheong-San मारा जा चुका है लेकिन ऐसा नहीं होता। ये सब मेकर्स ने हमें Cheong -San की डेथ को हमे Curios करने के लिए रखा है।

इसीलिए Cheong-San नामरा के साथ में है और वह एक हाइब्रिड है।

 

All Of Us Are Dead Season 2 Explain In Hindi

सीजन वन का यह सब जानने के बाद सीजन टू में हमें हाइब्रिड जोंबीज vs गवर्नमेंट देखने को मिलेगा। जहां हाइब्रिड जोंबी सरवाइव करने की कोशिश कर रहे होंगे। लेकीन गवर्नमेंट अपनी मिशन में फेल हो रही होंगी। यह वायरस और ज्यादा स्प्रेड होगा।

सीजन 2 में हम युसान को ही नहीं पूरे के पूरे साउथ कोरिया को इस वायरस से Impact होते हुवे देखेंगे। गवर्नमेंट भी इसे रोकने में फेल हो चुकी है और यह आगे और फैलता जा रहा है।

तो गवर्नमेंट अब हाइब्रिड जोंबीज के जरिए दूसरे जोंबीज को रोकने की कोशिश करेंगे ,लेकीन हाइब्रिड जोंबीज गवर्नमेंट के खिलाफ है , जो कि हमने नामरा के मुंह से पिछले सीजन में सुना था। इसीलिए वो गवर्नमेंट के अगेंस्ट जाएंगे , जिसको नामरा अपने टीम के साथ रोकने की कोशिश करेगी , नामरा अब नेगेटिव कैरेक्टर में जा चुकी है |

नामरा के नेगेटिव रोल में जाने के दो ही रीजन है। पहला तो गवर्नमेंट जिन्होंने उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया था और दूसरा मिस्टर ली , लेकिन आप लोग सोच रहे होंगे कि मिस्टर ली जोंबीज में कन्वर्ट हो चुके थे पर ऐसा नहीं था , लेकीन मिस्टर ली को पता था कि ऐसा होने वाला था।

अगर आप लोगों ने मिस्टर ली जोंबीज काटने वाला सीन ठीक से देखा होगा तो आपको पता चल जाएगा कि मिस्टर ली खुद जोंबीज के पास जाते हैं। क्योंकि मिस्टर लि कुछ पता था जो सीरीज में हमें अभी तक एक्सप्लेन नहीं किया गया।

मिलिट्री वाले भी Mr ली के लैपटॉप में पूरी फाइल चेक नहीं करते ,क्योंकि लैपटॉप में इतनी ज्यादा फाइल्स होती है। वह सब को जल्दी-जल्दी में देखने के चक्कर में कुछ खास मिस हो जाता है। और यह मिस्टर ली की चीज हमें सीजन 2 में ही रिवील होते नजर आएगी।

सीजन के एंड में हमने देखा था कि मिस्टर ली के वाइफ ओर बेटे को मिलिट्री वाले मरते नहीं है बल्कि उन्हें अपने साथ कैद करके ले जाते हैं। मिस्टर ली अपने वाइफ और बेटे के पास जरूर आएंगे।

अगर वह टाइम अपने वाइफ और बेटे को नहीं देख पाएंगे तो वो समज जाएंगे की  सब गवर्नमेंट की साजिश है और वह गवर्नमेंट के खिलाफ अपने हाइब्रिड जोंबीज की टीम बनाएंगे। जिसके अंदर हम नामरा , Cheong-San मिस् पार्क को भी देखेंगे।

Miss Park जिंदा है 

यहां पर हम आपको बता दें कि Miss Park अभी भी जिंदा है , क्योंकि सिरीज के एंड में हमने छोटे से छोटे कैरेक्टर को भी ठीक से देखा था। लेकिन हमने उसमें मिस्टर ली या मिस् पार्क को कहीं पर भी नहीं देखा। और जैसे कि हमें स्टार्टिंग से पता है कि यह दोनों कैरेक्टर का सीरीज में मेजर रोल रहा है।

Miss Park  तो हमें सीजन टू में दिखाई देगी वह भी एक हाइब्रिड जोंबीज के तौर पर। Mr Li अपनी वाइफ को और बेटे को बचाने के लिए गवर्नमेंट के अगेंस्ट जाएंगे। ये सबके बीच में मासूम लोग मारे जाएंगे। और तभी हमें वहां पर ट्विस्ट देखने को मिलेगा जोंबी वर्सेस हाइब्रिड जोंबी!

काफी सारे मासूम लोगों को मरता देख नामरा और Cheong-San अलग हो जाएंगे और वह अगेंस्ट जाएंगे मिस्टर ली के।

Good vs Evil Zombies 

बात करें इसके एंटीडोट की। इसमें भी हमें 2 Theroyes पता है। First Theroy हमें पता है कि एंटी डॉट बन चुका है। और वह मिस्टर ली के लैपटॉप में ही था। मिलिट्री द्वारा जल्दी देखने के कारण वह इंपॉर्टेंट फाइल को मिस कर देते हैं। और इसका मेजर रोल हमें सीजन 2 के अंदर दिखाया जाएगा।

और सेकंड मोस्ट इंपोर्टेंट  theory है। आपको सीजन वन का वह बच्चा याद होगा। वो बच्चा काफी मिस्टीरियस रखा गया है सीजन वन के अंदर। बच्चे को देखने के बाद नहीं लगता कि वह 9 month प्रेग्नेंट है क्योंकि वह लड़की का बिहेवियर भी काफी अजीब दिखाया गया है।

सब जानने के बाद सीजन टू देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा और बहुत इंतजार भी रहेगा। सारे राज सीजन 2 के अंदर शायद खुल जाए।

Leave a Comment